सर्दियों धीरे-धीरे शुरू हो चुकी है, ऐसे में हमारी दिनचर्या में बदलाव होने लगा है। अधिकतर लोगों को सर्दियों का मौसम खूब भाता है। सर्दियों आते ही कुछ लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग इस मौसम में भी ठंडे पानी से ही नहाते हैं। दरअसल सर्दियों में लोगों को असमंजस रहता है कि उनको ठंडे पानी से नहाना चाहिए या गर्म पानी से।
Winter has slowly started, in such a situation there is a change in our daily routine. Most of the people like the winter season very much. As soon as winter comes, some people like to take bath with hot water, while some people take bath with cold water even in this season. Actually in winter people are confused whether they should take bath with cold water or with hot water.
#Winters #Bath